कुल्लू : मलाणा डैम स्टेज 2 के गेट में आई खराबी, हाई अलर्ट पर दर्जनों गांव
ewn24news choice of himachal 24 Jul,2023 11:50 pm
अधिकारी खराबी दुरुस्त करने में हैं जुटे
कुल्लू।हिमाचल के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के मलाणा स्टेज 2 डैम पर खतरा मंडरा गया है। बांध के गेट में खराबी के कारण पानी ओवरफ्लो होकर पार्वती नदी में बह रहा है। इससे नीचले क्षेत्रों में खतरा पैदा हो गया है। खराबी को ठीक करने के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए बांध और नदी से दूर रहें। उक्त क्षेत्र में पार्वती नदी के किनारे रहने वाले लोग नदी के आसपास जाने से बचें।
अगर जलभराव के चलते मलाणा डैम को क्षति पहुंचती है तो पार्वती नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इससे नदी किनारे के दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसके चलते जिया, हाथी थान सहित पार्वती नदी के किनारे जरी से भुंतर तक के गांव के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो गांवों को खाली भी करवाया जा सकता है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।