कुल्लू : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, लैंडस्लाइड से रास्ता बंद
ewn24news choice of himachal 30 Jan,2024 10:56 pm
मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला में चंडीगढ़-मनाली एनएच-03 पर मंगलवार को लैंडस्लाइड हुआ है। रायसन में शिलड़ रिजॉर्ट से आगे और टोल प्लाजा के बीच पहाड़ी से पत्थर व मलबा सड़क पर आ गिरा जिसके चलते ये मार्ग फिलहाल यातायात के लिए अवरुद्ध है।
कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुल्लू से मनाली जाने वाली गाड़ियां रायसन से लेफ्ट बैंक होकर भेजी जा रही हैं। मनाली से कुल्लू के लिए पतलीकूहल से नग्गर होकर गाड़ियां भेजी जा रही हैं।
देखते ही देखते पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरना शुरू हो गए। लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत ये रही कि लैंडस्लाइड की चपेट में कोई भी वाहन या व्यक्ति नहीं आया है वरना बड़ा हादसा हो सकता था।