किन्नौर : निगुलसरी में पूरा हुआ काम, NH-05 सभी तरह के वाहनों के लिए बहाल
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 1:35 pm
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला के निगुलसरी में दस दिन से बंद नेशनल हाईवे-05 (NH-05) आखिरकार आज बहाल कर दिया गया है। निगुलसरी में 7 सितंबर, 2023 की रात को नेशनल हाईवे-05 लगभग 400 मीटर तक बाधित हुआ था।
कड़ी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर को मार्ग सभी तरह के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। इस मार्ग का बहाल होना किन्नौर जिला के किसानों और बागवानों के लिए बड़ी राहत की बात है।
सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया था। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी इस दौरान स्वयं मौके पर उपस्थित रहे तथा उनके नेतृत्व में नेशनल हाईवे-05 की बहाली में एनएचएआई के कर्मचारी व अन्य ठेकदारों के मजदूरों सहित भारतीय सेना व पटेल कम्पनी द्वारा बहाली के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।
नेशनल हाईवे-05 की बहाली के लिए 40 श्रमिकों की तैनाती की गई जिसमें 35 निजी ठेकेदार के तथा पांच नेशनल हाईवे-05 के श्रमिक शामिल रहे। इसके अलावा 01 कनिष्ठ अभियंता, 01 डोज़र, 02 आरओसी मशीनें तथा 03 वायु संपीड़न मशीनों की तैनाती कर सड़क बहाली का कार्य किया गया।
मार्ग बंद होने से जिला के किसानों-बागवानों की फसलों को नुकसान न हो इसके लिए रोड ठीक न होने तक निगुलसरी में रज्जू-मार्ग (रोपवे) का निर्माण किया गया तथा किसानों व बागवानों के सेब व मटर की फसलों को स्पेन के माध्यम से मंडियों तक पहुंचाया गया।
अब तक बागवानों के सेब के 2250 हाफ बक्से, 150 फूल तथा 800 करेटों को रज्जू-मार्ग से मंडियो तक पहुंचाया गया। इसके अलावा 1800 बैग मटर की फसल को भी मंडी तक पहुंचाया गया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि निगलुसरी में पहाड़ के दरकने से लगभग 400 मीटर तक सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा चट्टान के कारण सड़क बहाली में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, परंतु दृढ़ निश्चय व संकल्प से सड़क की बहाली का कार्य पूर्ण कर लिया गया।