किन्रौर : निगुलसरी में चट्टानों को काट कर NH-05 बहाल करने की कवायद जारी
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 1:33 pm
सात दिन से बंद है मार्ग, मंत्री जगत सिंह नेगी भी लगातार कर रहे निरीक्षण
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला के निगुलसरी में नेशनल हाईवे 05 सात दिन से सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। चट्टानों को काट कर मार्ग की बहाली का कार्य किया जा रहा है।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी भी तत्परता से दिन-रात स्वयं मौके पर उपस्थित होकर बहाली के कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
नेशनल हाईवे 05 बंद है, लेकिन नेशनल हाईवे 505 शिमला से रामपुर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। किन्नौर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की
14 सितंबर सुबह 9 बजे की अपडेट के अनुसार नेशनल हाईवे 05 और नेशनल हाईवे 505 से काजा वाया समदु भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए ओपन है। वहीं, रूतुरंग ब्रिज से बोइंग सारिंग लिंक रोड भी बंद है। सड़क को बहाल करने का कार्य जारी है। आगामी कुछ दिन में मार्ग बहाल हो सकता है।
बता दें कि निगुलसरी में नेशनल हाईवे 5 को बहाल करने के लिए कार्य तेजी से चला हुआ है। हाईटेक मशीनों से बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाकर मार्ग को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द मार्ग बहाल होने की संभावना है।
चांगो में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष-सह-बैरियर
डीसी किन्नौर तोरूल रवीश ने बताया कि जिला के पूह उपमण्डल स्थित चांगो पंचायत में स्थाई नियंत्रण कक्ष-सह-बैरियर की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय जिला के निगुलसरी में पहाड़ के दरकने से बाधित हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 तथा सेब सीजन के दृष्टिगत यातायात को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए लिया गया है।
तोरूल रवीश ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष निगुलसरी में यातायात बहाल होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा तथा तहसीलदार पूह व नायब तहसीलदार यंगथंग को नियंत्रण कक्ष का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष में उचित मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है जिन्हें बागवानी विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।