नगरोटा बगवां डबल मर्डर : मां-बेटी पुलिस रिमांड पर, वारदात में इस्तेमाल बंदूक बरामद
ewn24news choice of himachal 06 Nov,2023 2:39 pm
पुश्तैनी घर में छिपा रखी थी 12 बोर की बंदूक
नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां डबल मर्डर केस में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक बरामद कर ली है। आरोपी दीपक की पत्नी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक आरोपी के जसौर स्थित पुश्तैनी घर से बरामद की गई है। बंदूक के अंदर जो खोल मिला वह भी उसी कंपनी का पाया गया जो खोल पुलिस ने वारदात वाले दिन घटनास्थल से कब्जे में लिया था। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि इसी बंदूक से आरोपी ने गोली चलाई थी।
इसी के साथ डबल मर्डर केस में धारा 302, 452 आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट में फरार मुख्य आरोपी दीपक कुमार की पत्नी व बेटी को भी नगरोटा बगवां पुलिस ने आरोपी का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मां-बेटी को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 7 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
दरअसल, वारदात के समय घटनास्थल पर आरोपी दीपक के साथ उसकी पत्नी, बेटी और पिता भी मौजूद थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपक अपने पिता, पत्नी व बेटी को कार में बिठा कर घटनास्थल से निकल गया तथा उन्हें रास्ते मे उतार कर फरार हो गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
बता दें कि नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के तहत जसौर भेड़ू टीका में छोटे भाई दीपक कुमार (45) ने अपने बड़े भाई विपिन कुमार (54) और भाभी रमा देवी (46) की गोली मारकर हत्या कर दी। विपिन कुमार जमानाबाद स्कूल में लेक्चरर पद पर कार्यरत थे, जबकि उसकी पत्नी गृहिणी थी।
आरोपी भी स्कूल चलाता है। मामला दो नवंबर (वीरवार) दोपहर दो बजे के बाद का है। इस वक्त दोनों पति-पत्नी (विपन और रमा) दिन में घर पर थे। आरोपी दीपक बंदूक लेकर उनके घर पहुंचा। घर के पिछली तरफ के आंगन में उसने दोनों पर गोली दाग दी।
एक गोली बड़े भाई विपन के सिर पर लगी और दूसरी भाभी के गले में लगी। गोली लगने से दोनों आंगन में गिर गए और दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के समय विपिन की गोद ली दोनों बेटियां घर पर थीं।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश जारी है।