कांगड़ा : डमटाल के दो होटलों के लाइसेंस रद्द, वेश्यावृत्ति में थे संलिप्त
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2023 1:34 pm
होटलों के बाहर भी लगा दिए गए हैं नोटिस बोर्ड
डमटाल। कांगड़ा जिला के डमटाल में देह व्यापार का अवैध कारोबार करने वाले होटलों के खिलाफ पर्यटन विभाग ने एक्शन लिया है। पर्यटन विभाग द्वारा डमटाल के दो होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। विभाग ने यह कार्रवाई जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभाग को लाइसेंस रद्द करने के लिए किए गए पत्राचार के आधार पर अमल में लाई है।
वेश्यावृत्ति का कारोबार करने के आरोप में होटल जेके इंटरनेशनल डमटाल और होटल ग्रैंड एपिक बाड़ी खड्ड पर जिला नूरपुर पुलिस ने हाल ही में दबिश देते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था और 6 महिलाओं को रेस्क्यू किया था। वहीं, होटल के मालिकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 6 इमोरियल ट्रैफिकिंग प्रिवेंशन एक्ट (वेश्यावृत्ति) के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने क्षेत्र में इन दोनों होटलों द्वारा करवाए जा रहे वेश्यावृत्ति के धंधे को लेकर पर्यटन विभाग को दोनों होटलों के लाइसेंस रद्द करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई थी। इसके बाद जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कार्रवाई को अमल में लाते हुए दोनों होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
जिला पुलिस नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने बताया कि वेश्यावृत्ति करवाने वाले दो होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और होटलों के बाहर नोटिस बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। एसपी अशोक रत्न ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी।