कांगड़ा : डेढ़ साल में दोबारा बनकर तैयार होगा जलाड़ी-खर्ट पुल, विधानसभा में दी जानकारी
ewn24news choice of himachal 18 Sep,2023 6:58 pm
कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने पूछा था सवाल
शिमला। कांगड़ा जोन के तहत पड़ता जलाड़ी खर्ट पुल करीब 18 माह में दोबारा बनकर तैयार होगा। पुल अप्रैल माह में क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल का निर्माण संबंधित ठेकेदार को बिना किसी अतिरिक्त राशि जारी कर किया जाएगा।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में कांगड़ा के विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुहैया करवाई है।
जानकारी में बताया गया कि यह पुल दौलतपुर हार आर्ट सड़क पर बनेर खड्ड पर बनाने के लिए स्वीकृत हुआ था। इस पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर था, लेकिन 10 अप्रैल 2023 को इस पुल की आर्च क्षतिग्रस्त हो गई।
गुणवत्ता नियंत्रण टीम द्वारा 12 अप्रैल 2023 को साइट का निरीक्षण किया गया तथा उक्त टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध आरोप पत्र जारी किए गए।
इसके अतिरिक्त मुख्य अभियंता (कांगड़ा क्षेत्र) लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में 17 अगस्त 2023 को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित ठेकेदार ने सहमति दी है कि वह 30 सितंबर तक वैकल्पिक डिजाइन प्रस्तुत करेगा और डिजाइन की स्वीकृति होने के 30 दिन के भीतर कार्य शुरू होगा। इस बैठक में लिए निर्णयानुसार इस ठेकेदार को इस पुल का कार्य पूर्ण करने तक कांगड़ा जोन के अधीन अन्य किसी भी निविदा में भाग लेने से वंचित किया गया है।
इस पुल का पुनर्निर्माण उसी ठेकेदार से आबंटित राशि पर ही बिना किसी अतिरिक्त लागत से करवाया जाएगा। उक्त फर्म ठेकेदार ने अब इस कार्य को 18 महीनों की अवधि में पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।