आंतरिक कॉलेज खेलों में मनवाया लोहा
ज्वालाजी। लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेलकूद स्पर्धाओं में भी आगे है। हिमाचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलों में संस्थान ने अपना लोहा मनवाया है।
हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलों का आयोजन हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब
सिरमौर में किया गया। इसमें लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग के फार्मेसी के छात्रों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चैस और कबड्डी की स्पर्धाओं में भाग लिया।
इस स्पोर्ट्स मीट में लॉरेट शिक्षण संस्थान की
वॉलीबॉल टीम 28 टीमों में रनर अप रही है। टीम के कप्तान हिमांशु शर्मा थे। टीम के सदस्य विशाल जम्वाल, पारुल ठाकुर, रोहित, उदय, साहिल, प्रियांशु परिहार व सागर आदि थे। बैडमिंटन में डबल प्लेयर में 26 टीमों में शुभदीप और सत्यम की टीम रनर अप रही है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलें एक मई से लेकर तीन मई तक करवाई गईं। लॉरेट संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. एमएस आशावत और डीन स्टूडेंट वेलफेयर अफसर प्रो. सीपीएस वर्मा,ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए छात्रों को खेलों के लिए रवाना किया था।
संस्थान के स्पोर्ट्स मीट्स के कोर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर शिव कुमार खुशवा, सहायक प्रोफेसर अक्षय ठाकुर, खेल शिक्षक मिस बिंदु वर्मा और डॉ. शुभम ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस उपलब्धि पर लॉरेट शिक्षण संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ. रण सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">