कांगड़ा : शास्त्री अध्यापकों के 52 पदों पर बैचवाइज भर्ती, 17 नवंबर को पहुंचें धर्मशाला
ewn24news choice of himachal 16 Nov,2023 12:22 pm
नर्सरी मिडल स्कूल में काउंसलिंग का आयोजन
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में शास्त्री अध्यापकों के 52 पद बैचवाइज भरे जाने हैं। इसके लिए काउंसलिंग का आयोजन धर्मशाला के नर्सरी मिडल स्कूल में 17 व 18 नवंबर को किया जा रहा है। इस दौरान शास्त्री के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के 31 दिसंबर, 2022 तक के बैच निर्धारित किए गए हैं।
जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित तिथियों के अनुसार 17 नवंबर को जनरल ईडब्ल्यूएस, जनरल डब्लयूएफएफ कैटेगरी के अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से 4 बजे तक भाग ले सकते हैं। वहीं, 18 नवंबर को ओबीसी, ओबीसी बीपीएल, ओबीसी डब्ल्यू एफएफ, एससी, एससी बीपीएल, एसटी, एसटी बीपीएल के अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक भाग ले सकते हैं।
जिला कांगड़ा प्रारंभिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भट्ट ने बताया कि कांगड़ा में शास्त्री के कुल 52 पद भरे जाने हैं, जिसमें से जनरल के 18 पद, ईडब्लूएस के सात, जनरल ईडब्ल्यूएस के दो, ओबीसी के 10, ओबीसी बीपीएल का एक, एससी के तीन और एसटी का एक पद भरा जाना है। अभ्यर्थियों की सूची बायो डाटा फॉर्म तथा काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं और जिन अभ्यर्थियों के नाम संबंधित कार्यालय में पंजीकृत हैं, वे ही अभ्यर्थी काउंसलिंग की निर्धारित तिथि में भाग ले सकते हैं। जो अभ्यार्थी आर एंड पी रूल्स तथा अब तक जारी की गई अधिसूचना के तहत योग्य अभ्यर्थी ही इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यताओं, आयु सीमा, वेतनमान, वर्तमान में भर्ती के लिए विचाराधीन बैच व विभिन्न प्रमाण पत्रों से संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।