नूरपुर आ रहे जेपी नड्डा, 12 जून को भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 8:29 pm
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के लिए 12 जून एक ऐतिहासिक दिन होगा। उस दिन राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन नूरपूर में होगा। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा नेता विपिन परमार ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में अपने भाजपा कार्यालय बनाने का कार्य शुरू किया है उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भी यह कार्यालय बने हैं। नूरपुर में जो ऑफिस बना है उसका उद्घाटन 12 जून को लगभग 10 बजे करेंगे और यहीं से पालमपुर के ऑफिस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का बहुत बड़ा संगठन है। जेपी नड्डा नूरपुर कांगड़ा में आ रहे हैं तो उनका स्वागत भी बड़ा होना चाहिए। उनके लिए जनसभा रखें इसलिए यहां बैठक की गईं। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं जिसमें नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
विपिन परमार ने कहा कि देश कह रहा है कि एक बार फिर पुनः 2024 में देश की कमान नरेंद्र मोदी संभाले। जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा कर सकें। देश को सक्षम बनाने की बात हो या इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का संकल्प मोदी सरकार ने निभाया है वहीं अगर समाज के आगे विपत्ति खड़ी होती है तो सरकार के मुखिया के रूप में नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी महामारी से देश को बाहर निकाला है।
जेपी नड्डा दौरा 12, 13 और 14 जून को होने जा रहा है। 12 जून को नड्डा जिला कांगड़ा में नूरपुर स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यालय अपने आप में एक भव्य कार्यालय होगा। इसे पहले ऊना जिला में जिला कार्यालय भाजपा द्वारा खोल दिया गया है।
उद्घाटन के समय वह जिला कांगड़ा में स्थित पालमपुर के जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन नूरपुर में नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 13 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर में रहने वाले हैं जहां वह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
14 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी लोकसभा क्षेत्र के कुल्लू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है।
इस दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचालन करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने दौरे के दौरान कई मंदिरों में शीश झुकाएंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।