Jobs Alert : AIIMS में 3 हजार पदों पर होगी भर्ती, बिलासपुर में भरे जाएंगे 67 पद
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2023 7:02 pm
भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है
बिलासपुर। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में ग्रुप बी और सी के 3 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी एम्स दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तिथि 1 दिसंबर 2023 शाम पांच बजे तक है। रिक्तियां एम्स बठिंडा, भोपाल, बीबीनगर, बिलासपुर (हिमाचल) , दिल्ली, देवघर, गुवाहाटी, जोधपुर, कल्याणी, मंगल गिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, ऋषिकेश और विजयपुर आदि में भरी जाएंगी।
एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में भी करीब 67 पदों पर भर्ती होगी। हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड तीन (Nursing Orderly) के 40 पद हैं। इनमें 19 अनारक्षित, 10 ओबीसी, 5 एससी, 3-3 ईडब्ल्यूएस और एसटी के लिए हैं।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त संगठन द्वारा संचालित अस्पताल सेवाओं में सर्टिफिकेट कोर्स जरूरी है। आयु 18 से 30 साल जरूरी है। कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक (Junior Administrative Assistant) यानी लोअर डिवीजन क्लर्क के 14 पदों पर भर्ती होगी।
इसमें 7 पद अनारक्षित हैं। ओबीसी के लिए 3, एससी के लिए 2, एसटी और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए एक-एक आरक्षित है। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास जरूरी है। कंप्यूटर टाइपिंग में 35wpm अंग्रेजी और 30wpm हिंदी में अनिवार्य है। इसके लिए 10 मिनट का टाइम मिलेगा।
बिलासपुर एम्स में जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट (Junior Physiotherapist) का एक पद है। आयु 21 से 30 साल जरूरी है। वहीं, स्टोर कीपर के 8 पद भरे जाएंगे। इनमें 4 अनारक्षित, 2 ओबीसी, एक-एक एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का स्नातक होना जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सामग्री प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सामग्री प्रबंधन में स्नातक की डिग्री और स्टोर हैंडलिंग में 3 साल का अनुभव (अधिमानतः मेडिकल स्टोर) जरूरी है।आयु सीमा 18 से 35 वर्ष चाहिए।
लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड दो का एक पद है। अभ्यर्थी 10वीं पास या इससे अधिक होना चाहिए। लाइब्रेरी में दो साल काम का अनुभव भी जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरियनशिप में प्रमाणपत्र वाले भी एप्लाई कर सकते हैं। आयु 18 से 30 साल है।
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड II का एक पद है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री के साथ किसी कल्याण या स्वास्थ्य एजेंसी के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए। अधिमानतः चिकित्सा सार्वजनिक/स्वास्थ्य सेवा से संबंधित को दी जाएगी।
एम्स बिलासपुर में स्टेनोग्राफर के 4 पद भरे जाएंगे। इसमें 3 अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए आरक्षित है। आयु सीमा 18 से 27 साल चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और अधिक चाहिए। स्किल टेस्ट में निपुण होना चाहिए। लेबोरेटरी टेक्नीशियन के तीन पद हैं।
इसमें दो अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए है। आयु 25 से 35 साल होनी चाहिए। बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या समकक्ष जरूरी है। संबंधित फील्ड में पांच साल का अनुभव होना चाहिए। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या समकक्ष और 8 साल का अनुभव जरूरी है।
आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद ये परीक्षा पास करने पर अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा।
स्किल टेस्ट पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी के लिए 3 हजार व एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस के लिए 2400 रुपए शुल्क लगेगा।
परीक्षा 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित करवाए जाना संभावित है। अधिक जानकारी के लिए एम्स की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।