किन्नौर : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक मिलेगी सैलरी
ewn24news choice of himachal 19 Dec,2023 4:01 am
अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए
रिकांगपिओ। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। किन्नौर जिला में एसआईएस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पद निकाले गए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी किन्नौर सीमा गुप्ता ने दी है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी की लम्बाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर, वजन 54 किलोग्राम से अधिक होना अनिवार्य है। सिक्योरिटी गार्ड को 16500 से 19 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हों वह अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 27 दिसंबर, 2023 को जिला रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ व 28 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय निचार में सुबह 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01786-222291 पर संपर्क कर सकते हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news