JEE Mains 2024 का रिजल्ट घोषित : अमृत कौशल ने हिमाचल में किया टॉप
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2024 3:15 pm
विशुद्धा सूद ने हासिल किया 99.43 फीसदी स्कोर
शिमला। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE Mains 2024) का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में शिमला के अमृत कौशल ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार, अमृत ने 99.75 फीसदी स्कोर हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि JEE Mains 2024 प्रथम सत्र (बीटेक/बीई) बीते 27 जनवरी से पहली फरवरी तक आयोजित हुआ था। हिमाचल प्रदेश से काफी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
अमृत कौशल के अलावा, विशुद्धा सूद ने 99.43 फीसदी स्कोर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमृत के पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं।
अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की पढ़ाई की है। अमृत और विशुद्धा सूद ने शिमला के एस्पायर संस्थान से कोचिंग ली थी।
अमृत कौशल ने पहले प्रयास में ये परीक्षा पास की है। अब जेईई मेन्स के दूसरे सत्र की पंजीकरण विंडो भी खुल गई है और उम्मीदवार आगामी 2 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र के नीलकृष्ण निर्मल कुमार ने 100 फीसदी स्कोर के साथ ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक झटका है। इसके बाद महाराष्ट्र के ही संजय मिश्रा ने दूसरा और हरियाणा के आरव भट्ट ने तीसरा रैंक हासिल किया है। वहीं, राजस्थान के आदित्य कुमार ने चौथा रैंक झटका है।