हिमाचल में कर्ज पर सियासत, जयराम ठाकुर ने बोला बड़ा हमला
ewn24news choice of himachal 17 Feb,2023 12:48 pm
कहा- कर्ज के गलत आंकड़े पेश कर गुमराह कर रही सरकार
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि दो महीने के छोटे से कार्यकाल में ही सरकार ने 2,500 करोड़ का कर्ज ले लिया है और इस महीने डेढ़ हजार करोड़ और कर्ज लेने की तैयारी है। मात्र 2 महीने के कार्यकाल में यह आंकड़ा बहुत ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधायक निधि की अंतिम किश्त के साथ ही जिला उपायुक्त को जारी होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए पैसा रोक दिया है।
ऐसे में विधायकों के लिए अपने क्षेत्र में विकास को लेकर असमंजस की स्थिति हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपायुक्तों को जारी होने वाले विकास के पैसों को भी रोका है, ऐसे में प्रदेश में विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार पिछली भाजपा सरकार द्वारा लिए गए ऋण के आंकड़ों को भी गलत तरीके से बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर जनता को गुमराह कर रही है।
जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कुल मिलाकर 69 हजार 600 करोड़ का कर्ज़ था, जो कि पिछली कांग्रेस सरकार के मुकाबले कम था।
जयराम ठाकुर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के द्वारा सरकार द्वारा बंद किए गए संस्थानों को लेकर भाजपा ब्लॉक स्तर तक लोगों के बीच जाकर विरोध कर रही है और यह विरोध आने वाले समय में और अधिक कड़ा होगा।