मंडी : फोरलेन निर्माणाधीन पुल के सरियों पर गिरी कार, जयपुर के 2 युवकों की गई जान
ewn24news choice of himachal 07 Jan,2024 12:49 pm
एक युवक गंभीर घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में कार हादसे में जयपुर राजस्थान निवासी दो युवकों की मौत हो गई है। साथ ही एक युवक घायल है। तीनों युवक मनाली से लौट रहे थे। बता दें कि जयपुर राजस्थान के युवकों ने मनाली घूमने का प्लान बनाया।
अरिहंत छाजेर (24) पुत्र दिनेश छाजेर निवासी साउथ कॉलोनी निवारू रोड जयपुर राजस्थान (चालक और मालिक), भूपेंद्र चौधरी (27) पुत्र रामू राम चौधरी अल्कापुरी मूरलीपुरा स्कीम जयपुर राजस्थान व लक्ष्मण (23) पुत्र सुखदेव निवासी आदित्य अपार्टमेंट जयपुर राजस्थान कार (आरजे 14 यूके 1052) से मनाली घूमने निकल पड़े।
पर भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। मनाली घूमने के बाद युवक राजस्थान लौट रहे थे। मंडी जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सात मील के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से लुढ़क कर नाले में जा गिरी। जहां कार गिरी वहां फोरलेन पर पुल का निर्माण कार्य चला है। पुल के लिए सरिये खड़े किए गए हैं।
कार इन सरियों पर गिरी। स्थानीय लोगों ने तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद तीनों को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अरिहंत छाजेर और भूपेंद्र चौधरी ने दम तोड़ा दिया। लक्ष्मण की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले की सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस थाना सदर से टीम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मंडी सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news