IPL 2024 : मैच को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, टांडा और धर्मशाला अस्पताल में दो-दो आपातकालीन कक्ष आरक्षित
ewn24news choice of himachal 02 May,2024 11:09 pm
सीएमओ ने स्टेडियम का किया दौरा
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 5 मई और 9 मई, 2024 को आईपीएल (IPL) के दो क्रिकेट मैच खेलें जाएंगे। 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा।
9 मई पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर बंगलुरू से होगी। मैच के लिए पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है।
IPL मैच को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने पंजाब किंग्स और एचपीसीए के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधा को मध्य नजर रखते हुए इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया।
मैच के दौरान एक दर्शक चिकित्सा कक्ष, तीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष और तीन ALS एंबुलेंस होंगी। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी तैनात कर दिए हैं।
दोनों IPL मैचों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। एचपीसीए के अधिकारियों का ये मानना है कि इन दोनों क्रिकेट मैचों को देखने की लिए भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे।
स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा ने भी इन क्रिकेट मैचों को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है। किस तरह से क्रिकेट स्टेडियम के भीतर व स्टेडियम के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था को बनाए रखना है।
इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मैचों के दौरान जोनल अस्पताल धर्मशाला ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
इस स्थिति से निपटने के लिए डॉ आरपीजीएमसी टांडा और जोनल अस्पताल धर्मशाला में दो-दो आपातकालीन कक्ष आरक्षित हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने दी है।