भरे जाएंगे ये 100 पद, धर्मशाला रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 02 May,2023 10:30 pm
मलेरकोटला पंजाब की कंपनी लेगी इंटरव्यू
धर्मशाला।हिमाचल के जिला कांगड़ा के 8वीं से 12वीं पास युवक और युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। ट्रेनी के 100 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए साक्षात्कार होंगे। इसमें 60 पद महिला और 40 पद पुरुषों के लिए होंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि अरिहंत स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल की एक इकाई), इंडस्ट्रियल एरिया - मलेरकोटला, पंजाब ने ट्रेनी के 100 पद अधिसूचित किए हैं।
इनमें 40 पद पुरुष तथा 60 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन्हें भरने के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 4 मई को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं है। कद कम से कम 4 फुट 10 इंच या इससे अधिक, वजन कम से कम 40 किलोग्राम तथा आयु 18 से 25 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग अवधि के दौरान दो महीने तक 8,540 रुपये, अगले 2 महीने ट्रेनिंग अवधि के दौरान 9,060 रुपये तथा 4 महीने बाद 11 हजार 110 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8146626174 पर संपर्क किया जा सकता है।