चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आगाज, चौगान में लगी रौनक
ewn24news choice of himachal 23 Jul,2023 3:48 pm
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया शुभारंभ
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला का अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला शुरू हो गया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले का आगाज किया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण मंदिर, पिंक पैलेस आदि में मिंजर चढ़ाने के साथ चंबा चौगान में मेले का शुभारंभ हुआ। लक्ष्मीनारायण मंदिर तक शोभा यात्रा निकालकर मिंजर चढ़ाई गई।
अगले रविवार तक चलने वाले मिंजर मेले के दौरान चंबा चौगान में विभिन्न विभागों आदि ने प्रदर्शनी भी लगाई है। सरस्वती हस्तशिल्प स्वयं सहायता समूह मुगला ने भी प्रदर्शनी लगाई है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मिंजर मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें प्रसिद्ध गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे।
बता दें कि मिंजर मेला हिमाचल के प्रमुख मेलों में से एक है। चंबा वासियों के लिए मिंजर मेला खास महत्व रखता है। जिले के दूर दराज क्षेत्रों से लोग चंबा शहर पहुंचे हैं और मिंजर मेले का लुत्फ उठाने के साथ जमकर खरीदारी भी करते हैं।