दुर्गा अष्टमी पर ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का तांता, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
ewn24news choice of himachal 22 Oct,2023 3:22 pm
कन्या पूजन और हवन-यज्ञ भी किए जा रहे
ज्वालाजी। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन यानी आज दुर्गा अष्टमी है। आज के दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। दुर्गा अष्टमी पर माता के भक्त व्रत भी रखते हैं। दुर्गा अष्टमी पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ज्वालामुखी मंदिर में सुबह मां महागौरी की पूजा की गई। इसके साथ ही कन्या पूजन और हवन यज्ञ भी किए जा रहे हैं। ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कपाट 24 घंटे खुले रखे जा रहे हैं। मंदर के कपाट केवल आरती के दौरान ही बंद किए जा रहे हैं।
मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। श्रद्धालु दूर-दूर से मां ज्वाला के दरबार में मनोकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं। मंदिर हर बार की तरह बेहद खूबसूरत सजाया गया है।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर अब तक 8.93 लाख से अधिक श्रद्धालु हिमाचल के शक्तिपीठों में दर्शन कर चुके हैं। साथ ही 69.2 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है।
मां ज्वाला के मंदिर में 76.3 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका और 4.9 हजार वाहनों की आवाजाही रिकॉर्ड की गई है।