हिमाचल में बड़ी वारदात : इस महिला की चालाकी के आगे क्राइम सीरियल भी फेल
ewn24news choice of himachal 12 May,2024 8:05 pm
कुल्लू जिला के पतलीकूहल के समीप माहिली का मामला
कुल्लू। क्राइम सीरियल या फिल्मों में तो आपने कई बार देखा होगा पर हम आपको हिमाचल की एक ऐसी वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पत्नी ने न सिर्फ पति की बेरहमी से हत्या की बल्कि पुलिस को भी गुमराह करने की पूरी कोशिश की।
मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला है। वहीं आरोपी महिला बिलासपुर जिला की निवासी है। क्या है मामला पढ़िए विस्तार से ....
कुल्लू जिला के पतलीकूहल के समीप माहिली से पुलिस थाना पतलीकूहल में रविवार सुबह करीब 11 बजे फोन आया कि एक व्यक्ति की बाथरूम में फिसलकर गिरने से मौत हो गई है।
पुलिस तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो व्यक्ति के शव को एंबुलेंस में डाला जा रहा था। पुलिस टीम को शव को देखकर कुछ शक हुआ। उन्होंने जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि मृतक का नाम अशोक कुमार (40) पुत्र रतनलाल निवासी गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर था।
अशोक कुमार अपनी पत्नी निकिता (36) और दो बच्चों के साथ माहिली में रह रहा था। अशोक कुमार ट्रैक्टर चालक था साथ ही पत्नी निकिता के साथ फलोत्पादक माहिली नग्गर में चौकीदारी का काम करता था।
पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की साथ ही मृतक की पत्नी के भी बयान दर्ज किए गए। मृतक की पत्नी ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति अशोक सुबह बाथरूम में फिसल गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घर की छानबीन की तो पुलिस को कुछ संदेह हुआ। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त घर पर मृतक की पत्नी ही थी। ऐसे में पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता से सख्ती से पूछताछ की।
हालांकि, पहले तो वह टालमटोल करती रही, लेकिन जब पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने लोहे की रॉड से पति के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली है।
महिला ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा लेकिन बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था और यही वारदात की वजह हो सकती है।
पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल रॉड को भी बरामद कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने बड़ी सफाई से रॉड से खून साफ कर दिया था और सीढ़ियों के नीचे रख दी थी।
साफ करने के बावजूद पुलिस को रॉड पर निशान मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला पुलिस के सामने ऐसे रोने का ड्रामा करती रही, जैसे उसने कुछ नहीं किया है और वह बेचारी है। पर पुलिस की पैनी नजरों से वह बच नहीं पाई। पुलिस ने दो-अढ़ाई घंटे में ही मामला सुलझा लिया।
डीएसपी केडी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। डीएसपी केडी शर्मा मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।