वन रैंक वन पेंशन विसंगतियां को लेकर शिमला में पूर्व सैनिकों की भूख हड़ताल
ewn24news choice of himachal 02 Jul,2023 2:46 pm
केंद्र सरकार से मांग, कमियों को करे दुरुस्त
शिमला। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशन विसंगतियों को दूर करने का मांग को लेकर शिमला में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की। बता दें कि पेंशन विसंगतियों को लेकर पिछले लंबे समय से पूर्व सैनिक धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार को अपनी मांगों को लेकर अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में रविवार को शिमला के सीटीओ चौक पर पूर्व सैनिकों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की गई।
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए वे लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर में 20 फरवरी से उनका धरना प्रदर्शन जारी है। पेंशन विसंगतियों के कारण जो पेंशन उन्हें मिलनी चाहिए, वे नहीं मिल रही है, जिनकी पेंशन बढ़नी चाहिए थी, वह कम हो गई है। इन कमियों को सरकार जल्द दुरुस्त करे। इस मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं।