HRTC की तीसरी धार्मिक स्थल बस सेवा शुरू, डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी
ewn24news choice of himachal 31 Oct,2023 5:30 pm
दर्शन सेवा योजना के तहत हुई शुरू
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने अपनी तीसरी धार्मिक स्थल बस सेवा शुरू कर दी है।
बस शिमला से श्री माता भंगायणी (हरिपुरधार) होते हुए लाणी बोराड़
तक जाएगी।