धर्मशाला-ज्वालाजी-चिंतपूर्णी : HRTC की प्रथम दर्शन बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइमिंग
ewn24news choice of himachal 21 Oct,2023 11:12 pm
प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
धर्मशाला। धर्मशाला-ज्वालाजी-चिंतपूर्णी रूट पर HRTC की प्रथम दर्शन बस सेवा शुरू हो गई है। प्रबंध निदेशक एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने शनिवार को धर्मशाला बस स्टैंड से एचआरटीसी की प्रथम दर्शन बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना व कांगड़ा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा एयर कंडीशन धर्मशाला क्षेत्र द्वारा आरंभ कर दी गई है जिसका रूट धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा। इस अवसर पर डीसी डॉ निपुण जिंदल भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी। बस का प्रति यात्री किराया 400 रुपए होगा। यह किराया फिक्स है और व्यक्ति धर्मशाला के अलावा जहां से भी HRTC बस में बैठेगा उसे यही किराया (400 रुपए) ही अदा करना होगा।
नवरात्र में मां चिंतपूर्णी व मां ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन व काउंटर दोनों तरह से बस सेवा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।
बस की टाइमिंग की बात करें तो प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह 8 बजे चलेगी और 10.30 बजे चिंतपूर्णी पहुंचेगी। इसके बाद 2 घंटे चिंतपूर्णी में रुकेगी।
चिंतपूर्णी में जो श्रद्धालु सुगम दर्शन करना चाहते हैं उन्हें अतिरिक्त 220 रुपए देने होंगे। ये बस किराए से अतिरिक्त होंगे। सुगम दर्शन की सुविधा लेने वाले श्रद्धालुओं को ही ये अदा करने होंगे।
बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार की मदद से मंदिर तक श्रद्धालुओं को ले जाने की व्यवस्था है। इसके बाद लिफ्ट से जाकर श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकते हैं।
HRTC बस चिंतपूर्णी से 12.30 बजे चलेगी तथा दो बजे ज्वालाजी पहुंचेगी। इसके बाद मां ज्वालाजी मंदिर में दर्शन के लिए दो घंटे रुकेगी तथा 4 बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और शाम 5.30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी।
श्रद्धालु सीट बुकिंग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं व ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट www.hrtchp.com पर भी बुकिंग कर सकते हैं।