जवाली : बछड़े को बचाने के लिए चालक ने मारी ब्रेक, पलट गई HRTC बस
ewn24news choice of himachal 15 Aug,2023 1:37 pm
सवारियां, चालक और परिचालक सभी सुरक्षित
जवाली। कांगड़ा जिला में जवाली उपमंडल के तहत भनेई में मंगलवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पलट गई। सुबह करीब 6:45 बजे देहरा डिपो की ये HRTC बस जोकि पठानकोट से ठियोग (शिमला) जा रही थी। हादसे के समय बस में 25 यात्री सवार थे। हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं वहीं, चालक-परिचालक भी सुरक्षित हैं।
दरअसल लावारिस पशुओं को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है। बस को साइड से निकालते हुए बस का टायर कच्ची जमीन में बैठ गया और बस पलट गई। घटना के बाद सवारियों को अन्य एचआरटीसी की बस मंगवा कर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।
HRTC बस के चालक का कहना है कि वह पठानकोट से ठियोग रूट पर बस लेकर निकला था। भनेई में कुछ पशु सड़क के किनारे खड़े थे। अचानक एक बछड़ा सड़क की तरफ दौड़ आया। उसे बचाने के लिए उन्होंने गाड़ी धीमी करने के लिए ब्रेक लगाई तो बस स्किड हो गई और पलट गई।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हादसे को लेकर ट्वीट किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा, "कांगडा जिला के भनेई में देहरा डिपो की नई बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। बस में 25 यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं। विभाग की तकनीकी टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद है।"