शिमला : चौपाल जा रही HRTC की बस सड़क से पलटी, 35 यात्री थे सवार
ewn24news choice of himachal 08 Sep,2023 12:21 pm
सैंज के पास अचानक बिगड़ा चालक का बैलेंस
शिमला। जिला शिमला के ठियोग में शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 10 से 12 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार HRTC की बस नंबर HP 03-6127 शिमला से थरोच चौपाल जा रही थी। सैंज के पास बस के चालक का बैलेंस अचानक बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से ड्रेनेज में पलट गई।
हालांकि बस खाई की तरफ न पलट कर पहाड़ी की ओर पलटी जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय बस में करीब 35 लोग सवार थे।
बस पलटने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी सवारियों को खिड़कियों की तरफ से बस से बाहर निकाला साथ ही घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी गई। हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।