सरकाघाट-जमणी रूट पर जा रही HRTC की बस सड़क पर पलटी, चार यात्री घायल
ewn24news choice of himachal 05 Jan,2024 2:28 pm
तकनीकी जांच के लिए गठित की गई टीम
सरकाघाट। मंडी जिला में सरकाघाट-जमणी रूट पर जा रही एक एचआरटीसी की बस भलयारा के पास पलट गई। हादसे में बस में सवार चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को सीएचसी जमीणी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा आज सुबह करीब सात बजे हुआ है। सरकाघाट डिपो की एचआरटीसी बस सरकाघाट से जमणी रूट पर जा रही थी। भलयारा के पास अचानक बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे के समय बस में 6 यात्री ही सवार थे। इनमें से चार को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी जमीणी पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पुलिस और एचआरटीसी प्रबंधन को दी गई।
आरएम सरकाघाट मेहर सिंह ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली है। हादसे का कारण तंग सड़क पर ब्रेक नहीं लगना है। हालांलि, तकनीकी जांच के लिए टीम को गठित किया गया है जो कारणों का पता लगाएगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news