HPU : बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 12:53 am
बीए प्रथम वर्ष का परिणाम 65.70 प्रतिशत रहा
शिमला। बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष (फर्स्ट ईयर) की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बीते वर्ष की तुलना में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं का रिजल्ट बेहतर रहा है।
इस परिणाम के घोषित होने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के सभी स्नातक स्तर के परिणाम घोषित कर दिए हैं। घोषित किए गए परिणामों के अनुसार बीए प्रथम वर्ष का परिणाम 65.70 प्रतिशत रहा।
बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम 42.90 प्रतिशत और बीकॉम प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 59.49 प्रतिशत रहा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट लॉग इन आईडी पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ये परीक्षाएं बीते अप्रैल-मई महीने में आयोजित हुई थीं। बीते वर्ष 2022 में बीए प्रथम वर्ष का परिणाम 56 प्रतिशत रहा था जबकि बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम 26 प्रतिशत और बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम 51 प्रतिशत रहा था।