HPPSC ने इन पदों के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को किया जारी-होंगे दो पेपर
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 4:53 pm
पेपर- I 100 नंबर को होगा और एक घंटे का मिलेगा वक्त
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) व असिस्टेंट मैनेजर लॉ के पदों के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न (Syllabus and Exam Pattern) जारी कर दिया है।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पर्यावरण साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग के तहत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड असिस्टेंट लॉ ऑफिसर , हिमुडा में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर सिविल व हिमाचल कॉपरेटिव कृषि एंड रूरल बैंक असिस्टेंट मैनेजर (लॉ) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए आवेदन मांगें गए थे।
इसके लिए पेपर एक दो पेपर दो होंगे। पेपर- I में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस (MCQ) प्रश्न आएंगे। पेपर- II दो में वर्णनात्मक विषय योग्यता परीक्षण (Descriptive Subject Aptitude Test) होगा।
पेपर- I 100 अंकों का होगा और 50 प्रश्न आएंगे। पेपर की अवधि एक घंटे की होगी। पेपर- II में पार्ट एक और दो में कुल 08 प्रश्न होंगे। इनमें से प्रत्येक भाग से कम से कम 03 प्रश्न चुनकर 06 प्रश्नों को हल करना होगा। पेपर 120 नंबर को होगा और 3 घंटे का समय मिलेगा।
पेपर- I की योग्यता के आधार पर भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों की पेपर- II की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पेपर-I में शून्य या नकारात्मक अंक हासिल करने वाला कोई भी उम्मीदवार मेरिट सूची का हिस्सा नहीं बनेगा।
पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 30 फीसदी होंगे।
ऑफलाइन टेस्ट में प्रत्येक प्रश्न के बाद चार ए, बी, सी, डी उत्तर विकल्प होंगे और यदि उम्मीदवार प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो एक विकल्प "ई" (E) होगा। अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर पुस्तिका में जो विकल्प सही लगता है, उसे नीले/काले बॉल पेन से काला करना होगा। कोई भी उत्तर खाली नहीं छोड़ा जाएगा। यदि उम्मीदवार नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे विकल्प E काला करना होगा।
यदि कोई उत्तर खाली छोड़ दिया जाता है और कोई भी विकल्प काला नहीं किया जाता है तो इसके परिणामस्वरूप नेगेटिव मार्किंग भी किया जाएगा। सभी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसका गलत उत्तर अभ्यर्थी द्वारा दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई (0.25) अंक दंड के रूप में काट लिए जाएंगे।
यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा, भले ही दिए गए उत्तरों में से एक सही हो और उस प्रश्न के लिए भी उपरोक्त के समान दंड होगा, अर्थात एक चौथाई (0.25) उस प्रश्न के लिए दिए गए अंक दंड के रूप में काटे जाएंगे। जहां किसी प्रश्न के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर के बजाय दो सही उत्तर हैं, दो सही उत्तरों में से किसी एक को घेरने/काला करने पर उस प्रश्न के लिए आवंटित अंक दिए जाएंगे।
रद्द किए गए प्रश्न के संबंध में उपस्थित उम्मीदवारों को कोई क्रेडिट नहीं दिया जाएगा और उत्तीर्ण अंक तदनुसार आनुपातिक रूप से कम कर दिए जाएंगे। प्रश्न और उत्तर विकल्प का अंग्रेजी और हिंदी संस्करण में अंग्रेजी संस्करण को सही और अंतिम माना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़ें। अभ्यर्थी हिमाचल लोक सेवा आयोग के टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 या फोन नंबर 0177-2629738 पर संपर्क कर सकता है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news