हिमाचल में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की कमी जल्द होगी दूर, निकाला रिजल्ट
ewn24news choice of himachal 23 Sep,2023 6:35 pm
HPPSC ने पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम किया घोषित
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 140 अभ्यर्थियों की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है।
बता दें कि ये पद हिमाचल आयुष विभाग में भरे जाने हैं। लोक सेवा आयोग ने 168 पदों के लिए 28 अगस्त 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 12 मार्च 2023 को आयोजित किया गया। रिजल्ट 5 अगस्त 2023 को घोषित किया गया।
इसमें 332 को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। पर्सनैलिटी टेस्ट 4 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित किया गया। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।