HPBOSE ने डीएलएड सीईटी व टेट 2024 को लेकर लिया फैसला-जानें
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2023 5:14 pm
शेड्यूल किया जारी, परीक्षाओं में टकराव का झंझट खत्म
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने डीएलएड सीईटी और अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
(HPBOSE) की तरफ से वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए तिथियों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। डीएलएड सीईटी के लिए प्रवेश परीक्षा 8 जून से शुरू हो रही हैं। वहीं, पहला TET 22 जून से दो जुलाई और दूसरा 15 नवंबर से 26 नवंबर तक होगा।
डीएलएड सीईटी (D.El.Ed CET) की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 20 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जून में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए चार मई और नवंबर में होने वाले टेट के लिए अभ्यर्थी 27 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड साल में एक बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा और दो बार अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाता है। वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षा का शेड्यूल इसलिए भी जारी कर दिया गया है ताकि प्रदेश स्तर के अन्य विभागीय भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा लेने वाले विभागों द्वारा निर्धारित परीक्षा तिथियों का बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news