HPBose : 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं नियमित छात्रों का शुरू होने वाला है ऑनलाइन पंजीकरण
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 11:50 pm
4 सितंबर को खोला जाएगा पोर्टल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2023-24 के लिए सरकारी और बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 4 सितंबर 2023 से शुरू होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है उन परीक्षार्थियों का नया पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है।
नए परीक्षार्थियों को पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल में अंकित New registration की ऑप्शन को क्लिक करने के बाद परीक्षार्थी की संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी।
परीक्षार्थी को पंजीकरण करवाने के लिए पंजीकरण शुल्क 50 रुपए प्रति छात्र ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा। इसके साथ साथ विद्यालय संबंधित अन्य सूचना भी प्रपत्र के अनुसार भरकर भेजनी होगी। निर्धारित तिथि के बाद किसी अभ्यर्थी का पंजीकरण नहीं होगा।
सभी प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक व कक्षा के प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी आदि सही अंकित हो।
किसी भी परीक्षार्थी का विवरण आदि स्कूल के प्रवेश रजिस्ट्रर से भिन्न पाया जाता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक तथा कक्षा के प्रभारी का होगा।