HPBose: 10वीं और 12वीं परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी- ये बदलाव
ewn24news choice of himachal 21 Jan,2023 2:22 pm
10 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं नियमित और एसओएस और 8वीं एसओएस परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है। पहले जारी अस्थाई डेट शीट में 12वीं कुछ पेपरों में फेरबदल किया है। वहीं, 10वीं और 8वीं एसओएस की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
12वीं नियमित और एसओएस की डेट शीट की बात करें तो 11 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी और 14 मार्च को साइकोलॉजी का पेपर होगा। पहले 11 को साइकोलॉजी का था और 14 को फाइनेंशियल लिटरेसी का। ऐसे ही 21 मार्च को म्यूजिक और 31 मार्च को जियोग्राफी का पेपर होगा।
बता दें कि 4 जनवरी को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 री 10वीं और 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म दो, कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार एवं राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं, 12वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित डेट शीट जारी की थी। डेट शीट छात्र, अभिभावकों, अध्यापक वर्ग और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग के सुझाव के लिए HPBose की वेबसाइट पर अपलोड की थी।
सुझाव 7 दिन के अंदर भेजने को कहा था। सुझाव आदि आने के बाद डेटशीट अंतिम रूप से जारी कर दी है। डेट शीट के अनुसार 12वीं की परीक्षा 10 मार्च से शुरू होंगी। साथ ही 31 मार्च तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। एसओएस 8वीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक है।