HPBose : शीतकालीन स्कूलों की 8वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में बदलाव
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2022 5:33 pm
अब 1 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की 8वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। अब 8वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षा 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक होनी निश्चित की थीं।
बता दें कि हिमाचल में अंडर-14 लड़के और लड़कियों की स्टेट लेवल टूर्नामेंट( एथलीट, जूडो, योग और चेस) के आयोजन के मध्यनजर शैक्षणिक सत्र 2022-23 के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा की दिनांक सूचियों में केवल 8वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी और परीक्षा हाल में उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।