हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2023 2:51 pm
श्रम एवं रोजगार विभाग वेबसाइट पर करना होगा लॉग इन
शिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए अब श्रम एवं रोजगार विभाग निजी रिक्तियों की अधिसूचना विभागीय वेबसाइट (eemis पोर्टल) पर ऑनलाइन प्रकाशित कर रहा है।
बेरोजगार युवा पोर्टल पर जाकर पंजीकरण भी करवा सकते हैं और रिक्तियों की जानकारी भी हासिल भी कर सकते हैं। निजी रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करने व आवेदन करने के लिए युवाओं को विभागीय वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर जाना होगा।
ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत आवेदकों का ही इंटरव्यू लिया जाएगा। हम आपको बताते हैं कि पोर्टल पर जाकर कैसे वैकेंसी की जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले अभ्यर्थी को गूगल में जाकर eemis लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा। पेज में Himachal Pradesh Labour and Employment Department: Home लिखा आएगा। अभ्यर्थी को इस पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद Himachal Pradesh Labour and Employment Department की आधिकारिक वेबसाइट खुलेगी। इसके बाद युवा नीचे जाकर Upcoming Vacancies And Job Fairs सेक्शन में जाकर रिक्तियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। रिक्तियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी को सेक्शन में View पर क्लिक करना होगा।
पदों की जानकारी के बाद अगर अभ्यर्थी किसी पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो नीचे Applicant Registration सेक्शन में जाकर पंजीकरण करवा सकता है।
पंजीकरण के लिए Click Here For New Registration पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Sign Up (For Only Candidates) पेज खुलेगा। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अकाउंट बना सकते हैं। Enter Candidates Mobile NO में मोबाइल नंबर भरना है।
Enter Candidates Email Id में मेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद Password सेट करना होगा। Confirm Password में वही पासवर्ड डालना होगा जो कि Password वाली जगह डाला होगा। पासवर्ड रखते एक बात का जरूर ध्यान दें कि इसमें कम से एक अक्षर जरूर होना चाहिए।
एक कैपिटल लेटर और एक नंबर (यानी 123456789) जरूर हो। इसके साथ एक स्पेशल करेक्टर यानी $#%@& भी होना चाहिए। पासवर्ड में न्यूनतम 6 और अधिकतम 10 करेक्टर होने जरूरी हैं। पासवर्ड सेट करने के बाद Enter Captcha Text भरना है।
इसे भरते वक्त ध्यान रखें कि जो बॉक्स में लिखा होगा, उसी तरह से भरना है। इसके बाद Sign Up पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी
अकाउंट बनने के बाद फोन नंबर या मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने पर ओटीपी मांगा जाएगा। वहां आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को भरना होगा।
इसके बाद डेशबोर्ड खुलेगा। इसमें अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी पढ़ सकते हैं। इसके बाद Already Registered पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें।
जानकारी भरने के बाद View Details पर क्लिक करने पर आपके रोजगार कार्यालय से संबंधित पदों को लेकर पूरी जानकारी आपके सामने होगी। इसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण की अवधि 30 दिन की होगी। इसके बाद पोर्टल पर Applicant Renewal में जाकर आवेदक नवीनीकरण कर सकते हैं।