बड़ा सवाल : एक घंटे का सफर 30 मिनट में कैसे पूरा करें HRTC चालक
ewn24news choice of himachal 24 Apr,2024 11:58 pm
ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष बोले- किलोमीटर किए जा रहे कम
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने चालकों के साथ भेदभाव करने के साथ रिकवरी और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। यूनियन का कहना है कि एक घंटे का सफर 30 मिनट में पूरा करने के आदेश दिए जा रहे हैं।
एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि मंगलवार को यूनियन की आपात बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में चालकों के साथ भेदभाव, रिकवरी और टॉर्चर करने के मामले को लेकर चर्चा की गई। मान सिंह ने कहा कि चालकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनसे रिकवरी हो रही है, उन्हें हर जगह टॉर्चर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रूट के किलोमीटर कम किए जा रहे हैं। जहां का एक घंटा लगता है, वहां आर्डर दिए जा रहे हैं कि 30 मिनट लगाएं। बस के गियर गरारी टूट जाती है तो चालक को अपने पैसे से लाने के लिए कहा जाता है।
डीजल की रिकवरी की चिट्ठियां भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पचास फीसदी डिपुओं में डेजिग्नेटिड आरएम ही नहीं हैं।
डीएम या डब्ल्यूएम लगाया है। उन्हें नॉलेज ही नहीं है। तरह-तरह के फरमान चालक पर थोपे जा रहे हैं, जोकि गलत है।
एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ने मांग की है कि ऑफिस में अन्य वर्ग की 50 फीसदी पोस्ट चालकों से भरी जाएं। या फिर सभी रोड़ पर काम करें।
ऑफिस में पोस्ट पर अन्य वर्ग के कर्मचारियों को तो लगाया जाता है, लेकिन चालकों के साथ भेदभाव होता है। चालक भी पढ़े लिखें आ रहे हैं। 12वीं पास से कम कोई नहीं है। चालक हर जगह काम कर सकता है।