मंडी। शिमला के बाद अब मंडी में भी हिंदू संगठन जेल रोड में बिना नक्शा पास करवाए मस्जिद निर्माण के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं।
हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सेरी मंच से चौहाटा बाजार की तरफ रैली निकाली।
लोगों का जेल रोड की तरफ बढ़ने का प्लान है। हालांकि, जिला प्रशासन ने मंडी शहर के सात वार्डों में धारा 163 लागू की है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए गए हैं। जेल रोड मंडी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद किया गया है।
पुलघराट की ओर भी यातायात एकतरफा किया गया है। जेल रोड से लेकर स्कूल बाजार तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है।
बता दें कि नगर निगम मंडी के तहत पैलेस कॉलोनी-1 में जेल रोड के पास मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को लेकर मामला गहरा गया है।
हालांकि, मामला गहराता देख मुस्लिम वेलफेयर कम्युनिटी ने खुद निर्माण हटाना शुरू कर दिया है।
वहीं, मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। आयुक्त की कोर्ट ने जेल रोड मस्जिद का अवैध ढांचा गिराने के आदेश दिए हैं।
कहा है कि मस्जिद की पुरानी स्थिति बहाल करनी होगी। साथ ही मुस्लिम पक्ष 30 दिन के अंदर मामले में अपील कर सकेगा।