शिमला। हिमाचल की बेटी शीनम आजाद "मिस क्वीन ऑफ द वर्ल्ड इंडिया-2023" स्पर्धा के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई हैं। शीनम आजाद शिमला जिला के कोटखाई के चैथला गांव की रहने वाली हैं। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। सेमीफाइनल में एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भूमि पाडनेकर ने 10 फाइनलिस्टों का चयन किया।
शीनम आजाद स्पर्धा में नार्थ इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। शीनम चंडीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से 64 प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्पर्धा का सेमिफाइनल 17 अक्तूबर को हुआ। दस फाइनलिस्टों में शीनम का भी चयन हुआ है। शीनम के पिता धर्मपाल आजाद और माता मीरा आजाद बागवान हैं। बेटी की इस उपलब्धि से परिजन उत्साहित हैं साथ ही उसके जीतने की भी प्रार्थना कर रहे हैं।