हिमाचल का बजट 17 मार्च को होगा पेश, 29 को होगा पारित
ewn24news choice of himachal 10 Mar,2023 4:11 pm
विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां पूरीं
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा। 14 मार्च से 6 अप्रैल के बीच चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी। मिशन डिनोटिफाई सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष बजट सत्र में काफी आक्रामक रुख अपना सकता है और सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 14 मार्च से बजट सत्र शुरू होगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री सदन में बजट पेश करेंगे और 23 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी।16 और 24 मार्च गैर सरकारी सदस्य दिवस होंगे। जबकि 29 मार्च को सदन में बजट पारित होगा। अभी तक बजट सत्र के लिए विधायकों की तरफ से 543 तारांकित, जबकि 189 अतारंकित प्रश्न मिल चुके हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
13 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी दलों से सदन की कार्यवाही शांतिप्रिय ढंग से चलाने की अपील की जाएगी। आज बजट सत्र को लेकर विधानसभा प्रेस गैलरी सदस्यों की बैठक का भी आयोजन किया गया।