महिलाओं को जून में मिलेंगे तीन हजार रुपए : सीएम सुक्खू बोले-कांग्रेस वादे पर कायम
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2024 1:39 pm
पहली अप्रैल से ही जारी की जाएगी राशि
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल की हर महिला को 1500-1500 रुपये देने की गारंटी कांग्रेस ने दी है।
पार्टी ने प्रदेश की महिलाओं से वादा किया था कि पहली अप्रैल से ही उन्हें यह राशि जारी की जाएगी। कांग्रेस वादे पर कायम है और यदि इसकी अनुमति नहीं मिली तो जून में दो माह की किस्त के तीन हजार रुपए एक साथ जारी किए जाएंगे।
पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता पहले कांग्रेस से पूछते थे कि कब इस गारंटी को पूरा किया जाएगा। कांग्रेस ने इसके लिए फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू की तो भाजपा नेता चुनाव विभाग के पास इसकी शिकायत करने पहुंच गए, जबकि यह योजना पहले से चल रही है।
लाहौल-स्पीति में महिलाओं को फरवरी से यह राशि मिलना शुरू हो चुकी है। अन्य जिलों में पहली अप्रैल से इसे देने की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने दी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं फार्म भरकर कार्यालय में जमा करवाएं।
यदि कर्मचारी व अधिकारी फार्म न लें तो कांग्रेस विधायकों के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि पीएम किसान निधि योजना की किस्त जारी की जा सकती है तो महिलाओं को क्यों जारी नहीं करने दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रचार कर रहे हैं कि चार जून को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्हें कंगना रनौत से कहलवाना पड़ रहा है कि जयराम मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को दिन में सपने देखने की बीमारी हो चुकी है, जिसका इलाज वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इधर-उधर की बातें कर जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह व विनोद सुल्तानपुरी पढ़े लिखे हैं और वे मुद्दों पर बात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली जून को प्रदेश की जनता बिकने और खरीदने वालों को सबक सिखाएगी। जो बिकाऊ है वह जनता का सेवक नहीं हो सकता। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी तो खजाना खाली था लेकिन फिर भी विकास नहीं रुकने दिया।
सरकार ने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए 4500 करोड़ रुपए का आपदा राहत पैकेज लाया। केंद्र सरकार ने हिमाचल की कोई सहायता नहीं की। प्रदेश की जनता ने 200 करोड़ रुपये दान दिए हैं।