हिमाचल मौसम अपडेट : तीन दिन येलो अलर्ट जारी, कहां हुई कितनी बारिश-जानिए
ewn24news choice of himachal 01 Jun,2023 6:11 pm
बुधवार को पांवटा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड
शिमला।हिमाचल में पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर मध्यम दर्जे की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
सोलन, सिरमौर, ऊना और बिलासपुर के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। धर्मपुर में 87, कसौली में 80, रामपुर (ऊना) में 68, संगडाह में 58, नैना देवी में 54, सोलन में 52, राजगढ़ में 49, कंडाघाट में 47, ऊना में 46, देहरा गोपीपुर में 43, भराड़ी, श्रीरेणुकाजी में 42-42, बिलासपुर, रोहड़ू और शिमला में 40-40, अर्की, रामपुर बुशहर में 39-39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
तापमान की बात करें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम हैं। वीरवार को कुकमसेरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और बुधवार को पांवटा साहिब का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है। ऊना का 24 डिग्री रिकॉर्ड किया है। बुधवार के ऊना के अधिकतम तापमान की बात करें तो सामान्य से 15 डिग्री कम रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल के मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर एक जून के लिए भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 2 जून को गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान हैं।
हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। हिमाचल में एक, दो और तीन जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चार और पांच जून को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि, मध्य और उच्च पहाड़ियों पर एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 6 और 7 जून को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
31 मई से अब तक बिलासपुर में 7,611, चंबा में 1,056, हमीरपुर में 1,838, कांगड़ा में 1,706, किन्नौर में 1,743, कुल्लू में 1,163, लाहौल स्पीति में 825, मंडी में 761, शिमला में 2,346, सिरमौर में 2,825, सोलन में 2,946, ऊना में 2,080 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।