भारत हरबंस लाल खेड़ा को सीएम के प्रधान सचिव का जिम्मा
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने दो आईएएस (IAS) अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे आज नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
नई दिल्ली में हिमाचल सरकार के सलाहकार (रेगुलेटरी फोर्म) और प्रधान सचिव (पीडब्ल्यूडी, होम, विजिलेंस, जीएजी, एसएडी, सैनिक वेलफेयर और संसदीय मामले) भारत हरबंस लाल खेड़ा प्रधान सचिव मुख्यमंत्री और स्टेट टैक्सिस एंड एक्साईज और सूचना और जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
वहीं, प्रधान सचिव (शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और प्रधान सचिव (टूरिज्म एंड सिविल एविएशन और हाउसिंग हिमाचल सरकार देवेश कुमार ग्रामीण विकास और पंचायती राज का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">