हिमाचल : 80 साल की उम्र में ऐसा जज्बा, बद्दी पुलिस ने माना कर्मयोद्धा
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2022 10:44 pm
बुजुर्ग मोहन सिंह को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया
बद्दी। उम्र 80 साल और ऐसा जज्बा, सच में युवाओं को सीखने योग्य है। इसी जज्बे के चलते हिमाचल के सोलन जिला की बद्दी पुलिस ने उन्हें कर्मयोद्धा माना है। उन्हें प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व रात्रि के समय करीब 1 बजे एसपी पुलिस जिला बद्दी मोहित चावला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ नालागढ़ क्षेत्र में गश्त पर थे।
इस दौरान बर्फानी चौक नालागढ़ के पास उनकी मुलाकात मोहन सिंह (80) से हुई थी। मोहन सिंह ने बताया कि कल चुनाव हैं तो वह मुस्तैदी से गश्त कर पुलिस की मदद कर रहे हैं। एसपी ने पूछा कि आपको डर नहीं लगता तो उन्होंने खुद को परमात्मा का बंदा बताया और कहा कि मुझे डर नहीं लगता है। वह रात भर ऐसे ही नालागढ़ बाजार तथा इसके आस पास पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों की निगरानी करते हैं।
उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए आज 21 नवंबर 2022 को एसपी मोहित चावला ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में मोहन सिंह को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि मोहन सिंह के इस नेक कार्य व निस्वार्थ सेवा के लिए बद्दी पुलिस उन्हें कर्मयोद्धा मानती है, उनकी यह हिम्मत, सेवाभाव व हौंसला युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है।