हिमाचल : क्रमिक अनशन पर बैठे SMC शिक्षक, कक्षाओं का बहिष्कार की चेतावनी
ewn24news choice of himachal 27 Jan,2024 11:52 pm
नियमितिकरण के लिए नहीं बनाई गई कोई नीति
शिमला। हिमाचल में SMC शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। एसएमसी शिक्षक संघ एक बार फिर सड़कों पर उतर गया है। शिक्षक शनिवार से उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।
संघ का कहना है कि वह काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि वे धरने से तभी उठेंगे जब उनकी मांगें मान ली जाएंगी।
एसएमसी शिक्षक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उनके नियमितिकरण के लिए सब कमेटी बनाकर 31 दिसंबर तक उसमें कोई नीति बनाने की बात कही, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने स्वयं सार्वजनिक मंच से बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि SMC शिक्षक 12 साल से दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अन्य अध्यापकों को नीति बनाकर रेगुलर किया गया, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि वे तीन दिन तक लगातार दिन रात क्रमिक अनशन पर रहेंगे फिर भी सरकार न जागी तो सभी 2555 अध्यापक कक्षाओं का बहिष्कार कर शिमला में जुटेंगे। सरकार बजट न होने की बात कहती है, लेकिन अब बजट सत्र आ रहा है उसमें उनके लिए बजट का प्रावधान कर नियमित किया जाए।