हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस शुल्क में की बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 04 Oct,2023 1:49 am
निजी स्कूलों के लिए एफिलेशन फीस में किया संशोधन
शिमला।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों के संबद्धता (Affiliation) शुल्क में संशोधन किया है। यह संशोधन बोर्ड अधिनियम की धारा 19(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है। संबद्धता शुल्क 1 अक्टूबर 2023 से हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड को संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले समस्त निजी संस्थानों पर लागू होगा।
बता दें कि फ्रेश एफिलेशन के लिए पहले प्रति वर्ष 10 हजार रुपए संबद्धता शुल्क था और अब 25 हजार रुपए लगेगा। इसमें 20 हजार एफिलेशन फीस और 5 हजार इंसपेक्शन फीस लगेगी। अपग्रेड एफिलेशन के लिए अब 10 हजार की जगह 25 हजार रुपए लगेगा।
नवीनीकरण के लिए 5 हजार के स्थान पर 10 हजार रुपए अदा करने होंगे। आवधिक संबद्धता (3 year) (periodical affiliation) के लिए 24 हजार (8 हजार प्रति वर्ष) की जगह 30 हजार रुपए (10 हजार प्रति वर्ष) लगेंगे।
आवधिक संबद्धता (5 year) (periodical affiliation) के लिए 40 हजार (8 हजार प्रति वर्ष) की जगह 50 हजार रुपए (10 हजार प्रति वर्ष) लगेंगे। नियमित एफिलेशन के लिए 15 हजार प्रति वर्ष ही अदा करने होंगे। इंस्पेक्शन फीस (प्रति इंस्पेक्शन) 2500 से पांच हजार रुपए लगेगी। यह जानकारी बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने दी है।