हिमाचल : एक हफ्ते में निकलेगा वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित इन पोस्ट कोड का रिजल्ट
ewn24news choice of himachal 20 Sep,2023 7:33 pm
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी जानकारी
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में रोजगार और भर्तियों का मुद्दा छाया रहा। सदन में भी इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में नोंकझोंक हुई। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व की जयराम सरकार को घेरा। वहीं, मुख्यमंत्री ने पेपर लीक न होने वाली पोस्ट कोड का रिजल्ट तीन माह में निकालने की बात कही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित तीन पोस्ट कोड के रिजल्ट एक हफ्ते में निकालने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 31 मार्च 2024 तक 10 हजार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।