हिमाचल : बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का सिलसिला जारी, बढ़ी ठंड
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2024 2:33 pm
आज के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिससे चलते दो दिन से बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह से ही शिमला, कांगड़ा सहित निचले इलाकों में बारिश और चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।
राजधानी शिमला बारिश सहित धुंध की आगोश में हैं, जबकि रोहतांग, पांगी सहित कई हिस्सों में बीते दिन बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। बारिश-बर्फबारी के कारण ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल यानी आज के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते बीते तीन दिन से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिली है और आज भी अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन ऊना, बिलासपुर सहित निचले इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।
बीते दिन शिमला सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है जिससे बागवानों को काफी नुकसान भी हुआ है। निचले इलाकों में बारिश के कारण किसानों की फसलों को भी नुकसान की चिंता सता रही है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में कमी हुई है।
मई महीने में भी तापमान सामान्य से कम रहने वाले हैं और इस बार ज्यादा गर्मी देखने को नहीं मिलेगी। मई के पहले हफ्ते में भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा।