हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम
ewn24news choice of himachal 03 Jan,2023 2:23 pm
प्रदेश में 9 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना
शिमला।हिमाचल में हाड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। अगले 3 से 4 दिन लोगों को ठंड और सताने वाली है। अगले 3 दिन तक प्रदेश में शीतलहर और धुंध को लेकर येलो भी अलर्ट जारी किया है। हालांकि, 7 जनवरी से मौसम फिर करवट बदल सकता है।
7 जनवरी से हिमाचल में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण 7 से 9 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और धुंध को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 6 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 7 जनवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे प्रदेश भर में 7 लेकर 9 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना है।
बारिश और बर्फबारी न होने से प्रदेश में सूखी ठंड पड़ रही है, जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं। शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के कुछ इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 10 वर्ष बाद सर्दी के मौसम में इस बार सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि बर्फबारी भी अभी तक न के बराबर ही हुई है। पिछले लगभग 3 महीने से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है, जिससे प्रदेश सूखे की मार भी झेल रहा है।