22 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट है जारी
शिमला। हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। नुकसान भी काफी हो रहा है। प्रदेश में अगले 2 दिन मध्यम वर्षा की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर में एक दो स्थानों पर बहुत भारी व ऊना, हमीरपुर, किन्नौर व लाहौल स्पीति में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की शुक्रवार की अपडेट के अनुसार 22 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, 23 से 25 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
पिछले 24 घंटे में कांगड़ा जिले के एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी हुई है। हिमाचल न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं। भारी बारिश के अलर्ट के चलते लोग सावधानी बरतें। नदी और नालों की तरफ न जाएं। साथ ही लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में भी न जाएं।