हिमाचल मौसम अपडेट : तीन दिन के बाद फिर भारी बारिश का अलर्ट
ewn24news choice of himachal 11 Jul,2023 7:47 pm
प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम
शिमला।हिमाचल में मंगलवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी था। अब 14 जुलाई तक एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 15 जुलाई को फिर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी है। हिमाचल मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मंगलवार की अपडेट के अनुसार प्रदेश में 17 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।
इस दौरान एक दो, अनेक और अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया गया है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की है। एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है।
जुलाई माह में अब तक बिलासपुर में 325, चंबा में 220, हमीरपुर में 171, कांगड़ा में 75, किन्नौर में 500, कुल्लू में 283, लाहौल स्पीति में 233, मंडी में 130, शिमला में 360, सिरमौर में 367, सोलन में 426 और ऊना में 218 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य हैं और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं।