हिमाचल मौसम अपडेट : आज के लिए रेड तो मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट है जारी
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 5:01 pm
भारी से बहुत भारी और भारी बारिश की चेतावनी
शिमला।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की सोमवार की अपडेट के अनुसार प्रदेश में सोमवार यानी आज के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है। वहीं, मंगलवार को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अपडेट के अनुसार 10 जुलाई को मैदानी, निचली और मध्य व ऊंची पहाड़ियों पर कुछ स्थानों पर गरज से साथ बिजली गिरने के साथ भारी के बहुत भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
11 जुलाई को उक्त क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर गरज से साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम खराब बना रह सकता है, लेकिन किसी प्रकार की चेतावनी सोमवार की अपडेट में जारी नहीं की गई है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। सिरमौर में एक दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई है। हिमाचल में इस माह अब तक जमकर मेघ बरसे हैं। सभी जिलों में सामान्य से काफी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बिलासपुर में 314, चंबा में 270, हमीरपुर में 184, कांगड़ा में 96, किन्नौर में 317, कुल्लू में 330, लाहौल स्पीति में 521, मंडी में 104, शिमला में 293, सिरमौर में 278, सोलन में 338 और ऊना में 309 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते हिमाचल में नदी और नाले उफान पर हैं। इसलिए नदी और नालों का रुख न करें। लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में सावधानी से यात्रा करें।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य हैं और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे हैं। सोमवार को कल्पा का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री और रविवार को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।